Vivo’s Apex 2019 is a seamless 5G phone with a ‘full-display’ fingerprint sensor and 12GB of RAM
Vivo Apex यह फोन अभी नया आने वाला फोन है जिसमें 6.3 इंच का फुल नोच डिस्पले मिलने वाला है । साथ में एंड्रॉयड भर्जन 9.0 और कॉलकम स्नैप ड्रैगन 855 दिया गया है । और एड्रेनो 640 दिया गया है इसमें इंटरनल स्टोरेज के मामले में आपको 12 जीबी का रैम मिलेगा और 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है । और साथ में कितना जीबी तक बढ़ाने के लिए मिलेगा ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया है ।
यह फोन कैमरे के मामले में यहां पर 12 प्लस 3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा साथ में बैटरी 4100 mah का बैटरी मिलेगा नॉन रिमूवेबल इसी तरह इसमें सिक्योरिटी के मामले में फिंगरप्रिंट लॉक फेस लॉक सब कुछ दिया गया है । और आप यहां पर 2G, 3G, 4G सब कुछ इंटरनेट चला सकते हैं साथ ही साथ इसमें दोनों जीएसएम जीएसएम सिम लगेगा साथ में इसका प्राइस RS. 49,999 एक्सपेक्ट किया गया है ।